Wednesday, December 11, 2019

पाइए गारंटिड आजादी एलर्जी खाज खुजली से By एलोपैथी 2020

  

पाइए गारंटिड आजादी एलर्जी खाज खुजली  से  By                       एलोपैथी  2020

skin allergy image

रोग परिचय :

 यह रोग माइट (किलनी) सारकोप्टिज स्कैबी से फैलता है यह त्वचा का एक संसर्गी रोग हैं मादा स्कैबी त्वचा के नीचे समय-समय पर अपने अंडे जमा करती रहती है
यह रोग चेहरे पर बहुत कम या  होता ही नहीं इस रोग में शरीर पर छोटे छोटे दाने निकल आते हैं शरीर पर खुश्की होती है और उन दानों में असहनीय खुजली उत्पन्न होती है
यह अधिकतर कपड़ों की सफाई ना करना ,ज्यादा गर्म पानी से नहाना ,लंबे समय तक गर्म दवाई खाना और गंदगी से भी हो  सकता है
यह छुआछूत का रोग है जो एक दूसरे से भी हो सकता है यदि परिवार में एक सदस्य को हो जाएं तो उसी सदस्य से यह रोग पूरे परिवार को हो सकता है

इलाज :- Treatment

1:- Terbinafine 250 एमजी टेबलेट

2:- Griseofulvin 250 एमजी टेबलेट

3:- Levocetirizine 5 एमजी टेबल

 तीनों में से एक-एक सुबह शाम खानी है

4:- Scabex लोशन  ( Gamma Benzene hexachloride

यह लोशन आपको दिन में दो बार पूरे शरीर पर लेप करना है आपको कोई भी नहाने की साबुन यूज नहीं करना है


5:- Fluconazole 400 एमजी टैबलेट 

एक गोली एक हफ्ते में एक बार लेनी है यदि प्रॉब्लम ज्यादा है तो तीसरे दिन एक गोली भी ले सकते हैं

उपरोक्त 'scabex लोशन 'को छोड़कर सभी दवाइयां के साल्ट है यह सभी दवाइयां किसी भी एलोपैथिक मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध होती है आप किसी भी अच्छी सी ब्रांडेड कंपनी की दवाई लेकर  यूज़ कर सकते हैं

उपरोक्त सभी  दवाई आपको लगातार दो या तीन हफ़्ते तक खानी है इसको खाने के बाद आप की एलर्जी खाज खुजली गारंटीड खत्म हो जाएगी

क्या खाए :- 

हरी सब्जी खाएं ज्यादा से ज्यादा पानी पिए

क्या न खाएं  :-

गरम मसाला, लाल मिर्च ,अंडा ,मांस, शराब , चाय, गुड गरम चीजें आदि
साफ सफाई का ध्यान रखें ,ज्यादा गर्म पानी से न नहाय, कपड़े अच्छी तरह साफ करके पहने
अगर आप लगातार दो-तीन हफ्ते इस दवाई का इस्तेमाल करते हैं तो आप की एलर्जी खाज खुजली गारंटीड ठीक हो जाएगी

नोट :-

उपरोक्त दवाई काफी अच्छी है लेकिन फिर भी यूज करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें

दोस्तों आप किस तरह की पोस्ट चाहते हैं या किस बीमारी का इलाज चाहते हैं अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं हम आपके सुझाव का तहे दिल से  स्वागत करेंगे।

No comments:

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

World Liver Day 19 April 2023 |Measures for Healthy Liver

       World Liver Day 2023. Widget signs on the entire liver, eyes and skin. By Amrish kumar spots under eyes  World Liver Day 2023 There i...