Wednesday, December 11, 2019

दाद या फंगल इन्फेक्शन का अचूक इलाज 2019

दाद या फंगल इन्फेक्शन का अचूक इलाज 2019..

फंगल इन्फेक्शन :-

इसमें दाद शरीर पर काफी जगह हो जाते हैं जो तेजी से फैलते हैं बार-बार ठीक होकर पुनः उत्पन्न हो जाते हैं इसमें काफी खुजली होती है यह बीच में ठीक हो जाता लेकिन किनारे पर बढ़ता रहता है

दाद :-

यह एक चरम रोग है इसे टीनिया या रिंगवॉर्म कहते हैं यह अधिकतर शरीर में नमी वाले स्थान पर ज्यादा होता है जैसे जांघो ,जनन अंगों पर ,बगल में आदि

इलाज :-

Tablet fluconazole 400 mg एक गोली तीसरे दिन खानी है वैसे तो यह गोली एक हफ्ते में एक बार ली जाती है लेकिन समस्या ज्यादा है तो तीसरे दिन भी ले सकते हैं

Levocetirizine tablet  यह गोली सुबह शाम खानी है

Amorolfine cream  यह क्रीम दिन में तीन बार लगानी है

Clotrimazole soap इस साबुन से आपको नहाना है

उपरोक्त सभी दवाइयां के साल्ट हैं आप अच्छी ब्रांडेड कंपनी की दवाई लेकर यूज करनी है यह सभी दवाइयां आपको किसी भी एलोपैथिक मेडिकल स्टोर पर मिल जाएंगी

जिसको भी पुराने से पुराने दाद या फंगल इंफेक्शन है इस दवाई को खाने से आप हमेशा के लिए अपने दाद और फंगल इंफेक्शन गारंटी से ठीक कर लोगे जिस किसी को एक महीना या उससे ज्यादा समय से दाद है तो उस व्यक्ति को यह दवाई चार  पांच हफ्ते तक यूज करनी है

पथ्य :- 

ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जी खाएं ज्यादा पानी पिये.

अपथ्य :- 

अंडा ,मांस ,गरम मसाला ,लाल मिर्च ,गुड, चाय ,गर्म चीजें ,शराब तली भुनी चीजें आदि.

नोट :-

उपरोक्त सभी दवाइयां काफी अच्छी है लेकिन फिर भी यूज करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।


दोस्तो आप किस तरह के पोस्ट चाहते हैं या किस बीमारी का इलाज चाहते हैं कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं हम आपके सुझाव का तहे दिल से शुक्रिया करेंगे।

No comments:

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

World Liver Day 19 April 2023 |Measures for Healthy Liver

       World Liver Day 2023. Widget signs on the entire liver, eyes and skin. By Amrish kumar spots under eyes  World Liver Day 2023 There i...