नपुंसकता (Impotency ) नामर्दी का power full इलाज 2020 by Dr. Amrish Kumar
![]() |
impotence image |
रोग परिचय:-
जब कोई पुरुष चाह कर भी स्त्री के साथ संभोग ( Sex ) न कर सके तो उसको नपुंसक कहा जाता है दूसरे सरलतम शब्दों में इसे यूं भी कहा जा सकता है कि सहवास के समय लिंग में तनाव न होना तथा योनि के बाहर ही वीर्य निकल जाने से पुरुष द्वारा स्त्री को सैक्स में संतुष्ट न कर पाना ही नपुंसकता ( Impotency ) कहलाती है
बहुत से पुरुषों में कामवासना बहुत रहती है तथा उसके लिंग के तनाव में भी कोई कमी नहीं रहती वह बिल्कुल ठीक होता है किंतु सैक्स के दौरान लिंग में तनाव कायम रख पाने में असमर्थ होते हैं
वह संभोग से पूर्व स्त्री से प्रेम की विधाओं के दौरान या लिंग को स्त्री की योनि में प्रविष्ट करने के तुरंत बाद स्खलित हो जाते हैं और स्त्री को तृप्त नहीं कर पाते हैं न ही स्वयं संतुष्ट हो पाते हैं
इस स्थिति को भी नपुंसकता ही कहा जाएगा इच्छा होने पर भी जिसका लिंग खड़ा न हो सके या जिसे मैथुन करते समय घबराहट हो जाए व पसीने से तरबतर हो जाए तथा अति शीघ्र स्खलित हो जाए उसे भी नपुंसक कहते हैं
बहुत से पुरुषों में कामवासना बहुत रहती है तथा उसके लिंग के तनाव में भी कोई कमी नहीं रहती वह बिल्कुल ठीक होता है किंतु सैक्स के दौरान लिंग में तनाव कायम रख पाने में असमर्थ होते हैं
वह संभोग से पूर्व स्त्री से प्रेम की विधाओं के दौरान या लिंग को स्त्री की योनि में प्रविष्ट करने के तुरंत बाद स्खलित हो जाते हैं और स्त्री को तृप्त नहीं कर पाते हैं न ही स्वयं संतुष्ट हो पाते हैं
इस स्थिति को भी नपुंसकता ही कहा जाएगा इच्छा होने पर भी जिसका लिंग खड़ा न हो सके या जिसे मैथुन करते समय घबराहट हो जाए व पसीने से तरबतर हो जाए तथा अति शीघ्र स्खलित हो जाए उसे भी नपुंसक कहते हैं
प्रकार:- नपुंसकता ( Impotency ) मुख्यतः दो प्रकार की होती है
A:-प्राथमिक नपुंसकता ( Primary Impotency )
B:-द्वितीयक नपुंसकता (secondary Impotency )
A:- प्राथमिक नपुंसकता :-( Primary Impotency )
इस प्रकार की नपुंसकता में मनुष्य लिंग में तनाव ना होने के कारण एक बार भी सेक्स नहीं कर पाते हैंB:-द्वितीयक नपुंसकता :- (Secondary Impotency )
इसमें रोगी आरंभ मे तो तो ठीक प्रकार से सेक्स कर लेता है लेकिन कुछ समय बाद लैंगिक उत्थान यानी लिंग खड़ा होने में कमी के कारण सेक्स नहीं कर पाता है वह बार -बार सेक्स करने का प्रयास करता है कामोत्तेजक फिल्में देखता है किताबे पड़ता है मन में कामोत्तेजक विचार लाता है ताकि लिंग में भली प्रकार तनाव आ जाए परंतु असफल रहता हैरोग के मुख्य कारण:-
कम आयु में सेक्स कार्य में अधिक लिप्त रहना
अत्यधिक हस्तमैथुन करना
लंबे समय तक बीमारी की वजह से भी नपुंसकता आ जाती है
सेक्स संबंधी कोई आघात
अत्यधिक मादक पदार्थों का सेवन
प्रमेह या स्वपनदोष का अधिक होना
अनुचित विधियों से वीर्य का नाश
वेश्याओं के पास अधिक जाना
लंबे समय तक शीघ्रपतन की शिकायत
लिंग पर या टेस्टिस पर यह कमर की हड्डी पर चोट लगने से भी नपुंसकता आ सकती है
पुरुषों के टेस्टिस में पुरुष हार्मोन्स का न बनना आदि
Also read-
दोस्तों मैं आपको एक खास बात बता दूँ जिन लोगों को सोते समय या सुबह उठने के समय लिंग में तनाव आता हो वह नपुंसक नहीं होते हैं 80% लोग मानसिक तनाव की वजह से सेक्स नहीं कर पाते हैं वह लोग भी अपने आप को नपुंसक ही समझने लगते हैं पर ऐसा नहीं हैलक्षण:-
बहुत प्रयास करने के बाद भी लिंग में पूरा तनाव नहीं आता हैलिंग में थोड़ा बहुत तनाव आता है परंतु स्त्री के पास जाते ही खत्म हो जाता है सेक्स की इच्छा होते हुए भी सेक्स कर नहीं कर पाता है
स्त्री के पास जाने से भी घबराहट होती है सेक्स करने का प्रयत्न करते ही शरीर से पसीना निकलना आरंभ हो जाता है तथा मन घबराने लगता है रोगी का आत्मविश्वास खत्म हो जाता है वह रात दिन टेंशन में रहने लगता है
इलाज ( Treatment) :-
1:- इंजेक्शन टेस्टोस्टेरॉन 250 mg
( Injection Testosterone 250mg ) यह इंजेक्शन पुरुष हारमोंस में कमी अविकसित अंग और सेक्स की अनिच्छा में दिया जाता हैंयह इंजेक्शन एक हफ्ते में एक बार लगवाना चाहिए
2:-टैबलेट मेस्टरोलोने mg ( Tablet Mesterolone 25 mg )
दो दो टैबलेट सुबह शाम3:-बीकॉम्प्लेक्स विटामिन्स (Be complex Vitamins)
सुबह शाम4:-विटामिन ई 400 mg (विटामिन ई )
सुबह- शाम5:-Tadalafil 20 mg टैबलेट ( मेगलिस 20 mg टैबलेट )
यह टैबलेट आपको तीसरे दिन खानी हैउपरोक्त Treatment बहुत ही ज्यादा पावर फुल हैं इन सभी दवाइयों को आप को दूध के साथ सेवन करना है इस ट्रीटमेन्ट को लेने पर आपकी नपुंसकता जरुर समाप्त हो जाएगी
mujhe bahut fayda ho rha h sir.
ReplyDelete