गुर्दे की पथरी Kidney stone निकाले बगैर ऑपरेशन 2020 by Dr. Amrish Kumar
![]() |
Kidney images |
रोग परिचय और कारण:-
ऐसे व्यक्ति जिनका मेटाबोलिजम ठीक ना हो तथा जिनके मूत्र में कैलशियम ऑक्सलेट ,कैलशियम मैग्निशियम फास्फेट ,यूरिक एसिड , यूरेट्स अधिक आते हो जिनके कारण उनके गुर्दों में विक्षोभ बना रहता है तथा उनसे कॉलोइड्स (Colloids)पदार्थ की उत्पत्ति अधिक होती है जिनका मूत्र अधिक अम्लीय हो जिनके खाने में विटामिन ए और कैल्शियम की न्यूनता हो तथा जो व्यक्ति पानी पानी कम पीता हो उसका मूत्र गाढ़ा हो जाए या पसीना अधिक आता हो और मूत्र कम आता हो तब गुर्दे की पथरी बनने की प्रवृत्ति अधिक होती है गुर्दे की पथरी स्त्रियों की अपेक्षा पुरुषों में दाएं गुर्दे की अपेक्षा बाएं गुर्दे में तथा मूत्राशय के अपेक्षा गुर्दे में अधिक होती हैं
कैल्शियम ऑक्सलेट की पथरी काली भूरी खुरदरी कठोर कांटेदार तथा वेदना जनक होती है
यूरिक एसिड यूरेट्स की पथरी अम्लीय मूत्र में होती है तथा पीली हल्की भूरी होती है
कैल्शियम फास्फेट की पथरी श्वेत और नरम होती है तथा अक्स आर्य मूत्र में होती हैं।
www.healthsfine.blogspot.com
![]() |
Kidney images |
मेटाबोलिक परिवर्तन
रचना संबंधित विकृतियां
मूत्र का अधिक गाढ़ा होना
युरेटर के अंकुरार्बुद (Uterine Pepiloma)
रक्त या पुय का थक्का
पानी कम पीना
इन्फेक्शन व मूत्र मार्ग अवरोध
मुख्य लक्षण:-
- रोगी के कमर व पेडू में दर्द रहता है जो जांघ और टेस्टिस ग्रंथि कि और भी होता है या संपूर्ण पेट में दर्द होकर पीठ की ओर निकलता हैं- तेज वह असहनीय दर्द के कारण रोगी व्याकुल हो उठता है तथा उसको ठंडा पसीना आ सकता है
- रोगी को बुखार के साथ जी मिचलाना और उल्टी भी हो सकती है
रोगी को मूत्र बूंद बूंद करके दर्द के साथ आता है या मूत्र आना बंद हो जाता है
-जब तक पथरी किडनी में रहती है तब तक रोगी को दर्द नहीं होता लेकिन जब पथरी मूत्र नली में आ जाती है तब बहुत तेज व असहनीय दर्द रोगी को होता है यह दर्द कुछ मिनट घंटों या एक-दो दिन तक रह सकता है तथा पथरी के मूत्राशय में उतर जाने के बाद दर्द शांत हो जाता है
![]() |
kidney beens |
माजून अकरब
माजून हजरल यहूद
निरी टैबलेट (Neeri)
उपरोक्त दोनों माजून यूनानी दवाई है जो देखने में चवनप्राश की तरह होती हैं और नीरी टैबलेट आयुर्वेदिक गोली हैं यह तीनों दवाई आपको किसी भी आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी दोनों माजून आपको रेक्स रेमेडीज कंपनी की लेनी हैदोनों माजूनो में से दस दस ग्राम सुबह शाम और दो-दो गोली सुबह-शाम लेनी है
अगर आप यह दवाई पांच सात हफ्ते लगातार खाते हैं तो आपकी गुर्दे की पथरी गल गल कर मूत्र के रास्ते निकल जाएगी
पथ्य:- कुलथी की दाल का काढ़ा बनाकर पिएं हरि रेशेदार सब्जी ज्यादा खाएं पानी ज्यादा से ज्यादा पिए
अपथ्य:-
गरिष्ठ भोजन ना खाएं तली भुनी चीजें आदि न खायेंनोट:-
उपरोक्त सभी दवाइयां आयुर्वेदिक हैं जिनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है लेकिन फिर भी यूज करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले
No comments:
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.